Yes Bank Scam : प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के विधायक की कंपनी से 34 करोड़ की संपत्ति जब्त की

ईडी ने यस बैंक कथित ऋण घोटाले से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के विधायक हितेंद्र ठाकुर की कंपनी की 34.36 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जब्त  15 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल की संपत्ति दो व्यावसायिक संपत्तियों के रूप में है। संपत्ति को जब्त करने के लिए धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी आदेश जारी किए गए हैं।

इस मामले में महाराष्ट्र के बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर की कंपनी वीवा ग्रुप, एचडीआईएल और उसके प्रवर्तक राकेश कुमार वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन के खिलाफ जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।

LIVE TV