
यूपी में पिछले कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, 23 सितंबर से 25 सितंबर के दौरान पश्चिमी यूपी के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं आज और कल पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग लखनऊ के मुताबिक आज भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने आज लिए बरेली, पीलीभीत, बदायूं और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और आस-पास के क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुआ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
16 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
वहीं अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट और आसपास के क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। यहां भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। इससे पहले गुरुवार को यूपी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण हुए हादसों में पिछले 24 घंटों में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 11 लोगों की जान सिर्फ इटावा जिले में गई है। इस दौरान 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में है।