Year Ender 2020: भारत ने जीता सिर्फ एक टेस्ट मैच और इस खिलाड़ी ने ही लगाया एकमात्र शतक

साल 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से क्रिकेट के एक्शन पर लंबे वक्त तक पाबंदी लगी रही। मार्च से लेकर नवंबर तक भारतीय टीम ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला। मार्च से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और इसके बाद दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले।

भारत ने साल 2020 में कुल चार टेस्ट मैच खेले जिसमें टीम को साल के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली और इससे पहले अन्य तीन टेस्ट मैचों में हार मिली थी। 2020 के शुरुआत में भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज विराट की कप्तानी में खेली जहां टीम को हार मिली तो वहीं दिसंबर में विराट की ही कप्तानी में कंगारू टीम के खिलाफ एडिलेड में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। यानी विराट की कप्तानी में इस साल टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई। रहाणे ने अपनी कप्तानी में भारत को एकमात्र टेस्ट मैच में जीत दिलाई।

2020 के आखिरी टेस्ट में जब टीम इंडिया मेलबर्न में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैदान पर उतरी तब उसने सफलता का स्वाद चखा। मेलबर्न टेस्ट मैच में रहाणे ने पहली पारी में 112 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी और 2020 में भारत की तरफ से टेस्ट में एकमात्र शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे।

भारत की तरफ से 2020 में अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस साल 4 टेस्ट मैचों में 272 रन बनाए और उनका औसत 38.85 का रहा। इन मैचों में उन्होंने एक शतक लगाया और बेस्ट स्कोर 112 रन रहा। वहीं भारत की तरफ से इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा रहे। पुजारा ने 4 टेस्ट में 20.37 की औसत से 163 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा।

LIVE TV