यश चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में बड़ा योगदान : वरुण धवन

मुंबई।  यश राज फिल्मस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ के मुख्य बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि यश चोपड़ा का भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान रहा है। वरुण ने शनिवार को यश चोपड़ा की प्रतिमा के सामने खींची एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया और लिखा, “‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ यश राज बैनर के तले बनने वाली मेरी पहली फिल्म है। यश चोपड़ा जी भारत में बने निर्देशक थे और उन्होंने भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान दिया।”

सुई धागा-मेड इन इंडिया
इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी और इसकी कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है। इस फिल्म में मेक इन इंडिया अभियान की भी झलक देखने को मिलेगी।

फिल्म का लोगो देश के स्थानीय कारीगरों ने बनाया है।

शरत कटारिया द्वारा निर्देशित और मनीष शर्मा द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी।

varun-dhawan-

हाल ही में सुई धागा का पहला पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के पोस्टर को देख ये साफ है कि फिल्म में वरुण एक दर्जी के किरदार में नजर आने वाले हैं। दोनों ही सितारे पोस्टर में जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। अनुष्‍का शर्मा नीले रंग की साड़ी में वरुण धवन की पीछे खड़ी द‍िख रही हैं जबक‍ि वरुण कपड़े स‍िलने वाली मशीन पर बैठे हैं।

ये भी पढ़ें:-मिनटों में बनाएं पपाया सलाद

शरत कटार‍िया की इस फ‍िल्‍म का Trailer 13 अगस्‍त को लॉन्‍च क‍िया जाएगा। शरत कटारिया की ये फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ के विषय पर प्रकाश डालती हैं। इस फिल्म को मनीष शर्मा यशराज बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं।

LIVE TV