
नई दिल्ली। यामाहा की YZF-R6 बाइक का इंतजार लोग पिछले एक साल से कर रहे हैं। जापान की दिग्गज बाइक कंपनी इसे 2017 में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके बारे में कुछ अहम जानकारियां साझा की हैं। 2017 में लॉन्च होने वाली इस बाइक के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एलईडी हेडलैंप लगा है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से डरा पाकिस्तान, दिया अब तक का सबसे बड़ा बयान
नेक्स्ट जेन आर-6 का टेल लैंप पूरी तरह ताकतवर यामाहा आर-1 जैसा है। इसका लुक भी बेहतरीन है। यामाहा ने बीते 10 सालों से आर-6 के स्टाइल में कोई खास बदलाव नहीं किया है। इस लिहाज कंपनी के इस कदम को सराहा जा रहा है। इस बाइक के कई फीचर्स पूरी तरह से नए हैं। इसमें हाई-रेविंग मोटर लगी है। इस तरह की मोटर से बाइक की रफ्तार और पिकअप तेज़ हो जाता है। यह अब तक अस्पष्ट है कि यह बाइक चार-सिलिंडर यूनिट से लैस रहेगी या फिर तीन सिलिंडर रहेंगे, जैसा कि कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कालेधन को सफेद बनाने में लगे हैं पीएम मोदी, बसपा मीडिया से रहे सावधान
कंपनी आर-6 को 2017 की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकती है।