
लखनऊ। लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज महारैली कर शक्ति प्रदर्शन दिखाया। पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जुटाकर बसपा सुप्रीमो ने विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराया। हालांकि अव्यवस्थाओं के कारण इस रैली में भगदड़ भी मच गई। पहले दो लोगों के मरने की सूचना सामने आई। शाम होते-होते पांच लोगोंं की जान चली गई।
इससे पहले रैली में मायावती ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनना तय है। सपा सरकार के जंगलराज से यूपी की जनता त्रस्त हो चुकी है।
मायावती ने रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश सरकार विकास के नाम पर सिर्फ शीलान्यास और उद्घाटन करना जानती है। उन्होंने यहां पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने यूपी की जनता से झूठे वादे किए। उत्तर प्रदेश के प्रति केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। आगे मायावती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा को नाटक करार दिया।
गृहमंत्री ने की डीजीपी से बात
इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देर शाम डीजीपी जावीद अहमद से बात की। बसपा ने मरने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देनेे का आश्वासन दिया।
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि यूपी में गुंडा राज चरम सीमा पर है। मुजफ्फरनगर, दादरी और मथुराकांड इसी के परिणाम हैं। उन्होंने जनता को बताया कि बीएसपी सरकार में मेट्रो, एक्सप्रेस-वे योजना शुरू हुई थी, बीएसपी की जनहित की योजनाओं का सपा सरकार ने सिर्फ नाम बदला है। विकास के नाम पर सपा सिर्फ शिलान्यास कर रही है। सपा सरकार का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। सीएम अखिलेश यादव जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं। मायावती ने कहा कि यूपी में सपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही राष्ट्रपति शासन लगने जैसी स्थिति बन गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी जी ने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए। आरक्षण कोटा बढ़ाने के वादे को केंद्र ने पूरा नहीं किया, यूपी के विभाजन का बिल भी केंद्र ने लटका दिया। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं कुछ भी सस्ता नहीं हुआ। गैस, पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने युवाओं को रोजगार और गरीबों को घर देने का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।
मायावती ने आगे कहा कि पीएम मोदी देश के कालेधन को सफेद बनाने का काम कर रहे हैं। सिर्फ धन्नासेठों को मदद दे रही है बीजेपी सरकार। गरीब और बेरोजगारों को बीजेपी सरकार से लाभ नहीं हो रहा है। सीबीआई का इस्तेमाल मोदी जी विरोधी दलों को दबाने के लिए कर रहे हैं। आगे मायावती ने रोहित वेमुला का नाम लेते हुए कहा कि दलितों का बीजेपी सरकार में उत्पीड़न हो रहा है। सिर्फ विदेश घूमते रहते हैं पीएम मोदी।
मुस्लिमों की बात करते हुए बसपा सुप्रीमों ने कहा कि बीजेपी सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है जिसकी वजह से आज देश में मुस्लिमों को शक की निगाह से देखा जा रहा है।
मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यूपी के किसानों से कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया। उन्होंने कहा, जनता से झूठ बोलने की वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। इस बार कांग्रेस के बहकावे में किसान नहीं आएंगे और आने वाले चुनाव में ये बात सबको पता चल जाएगी।
मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव सर्वे में बसपा को कमजोर दिखाना एक चाल है। बीएसपी का मनोबल तोड़ने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मीडिया से सावधान रहें। जो लोग बसपा छोड़कर गए उन्हें टिकट कटने का डर था। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा आतंकवाद को रोक पाने में असफल रही है। पठानकोट के बाद मोदी जी को कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए था। चुनाव जीतने के लिए सेना का श्रेय लेने में लगे हैं बीजेपी के नेता। और अपने कर्मो के चलते इस बार उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा।