यामाहा ने भारत में लांच की ‘MT-09’, जानिए फीचर्स और कीमत

Yamaha MT-09नई दिल्ली। जापानी स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी MT-09 बाइक का 2018 मॉडल लांच कर दिया है। यामाहा MT-09 की कीमत 10 लाख 88 हजार रुपए रखी गई है। यह कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली की है। इसके अलावा नई MT-09 कुछ चुनिंदा डीलर्स के पास उपलब्ध होगी। इसकी वजह बेहद ही खास है।

सोनी ने लांच किए लंबी बैटरी और बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी वाले चार नए हेडफोन

खबर के मुताबिक, MT-09 कुछ चुनिंदा डीलर्स के पास उपलब्ध होगी क्योंकि फिलहाल भारत में यामाहा की सुपरबाइक सेगमेंट में चुनिंदा मॉडल ही हैं। इस वजह से कंपनी ने नई MT-09 को फिलहाल लिमिटेड बनाने का प्लान बनाया है।

बता दें कि नई MT-09 में 847 सीसी का 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 113।4 बीएचपी की पावर और 87।5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कम पैसों में ज्यादा की चाह रखने वालों के लिए बेहद ही खास है ये स्मार्टफ़ोन

इसके अलावा बाइक के स्टाइल और लुक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। नई MT-09 में नए कलर विकल्प- ब्लूइस ग्रे सॉलिड, डीप पर्पल ब्लू और मैटे डार्क ग्रे दिए हैं।

LIVE TV