‘एक्समैन’ के जनक स्टेन ली का निधन

न्यूयार्क| ‘एक्समैन’, ‘एवेंजर्स’ और ‘ब्लैक पैंथर’ के निर्माता स्टेन लीन (95) का सोमवार को निधन हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ली ने अपना करियर 1939 में शुरू किया था और ‘मार्वल’ कॉमिक्स से वे 1961 से जुड़े थे।

उन्हें ‘मार्वल’ कॉमिक्स के निर्माता के साथ-साथ कॉमिक्स के इतिहास का सबसे महान व्यक्ति माना जाता है। उन्होंने ‘स्पाइडरमैन’, ‘एक्समैन’, ‘द फैंटास्टिक फोर’, ‘द एवेंजर्स’ और कई अन्य पात्रों का सह-निर्माण किया।

अभिनेता पुनीत इस्सर की ‘महाभारत’ का दिल्ली में होगा मंचन

‘वॉल्ट डिज्नी कंपनी’ के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब आइगर ने एक बयान में कहा कि स्टेन ली अपने बनाए किरदारों की तरह ही असाधारण थे।

‘मार्वल’ ने भी अपनी वेबसाइट पर ली के प्रसिद्ध वाक्य को लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘कैप्टेन अमेरिका’ क्रिस इवांस ने ट्विटर पर कहा कि अब कोई दूसरा ली नहीं आएगा।

LIVE TV