
नई दिल्ली| शओमी Hey+ स्मार्ट बैंड को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। शओमी Hey+ स्मार्ट बैंड में एनएफसी सपोर्ट और ओलेड डिस्प्ले मिलेगा। शओमी ने दो महीने पहले Mi Band 2 के अपग्रेड वर्जन Mi Band 3 को लॉन्च किया था।
शओमी बैंड 3 में टच डिस्प्ले, बेहतर बैटरी लाइफ और वाटर रेसिस्टेंट लेवल के साथ ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर जोड़े गए थे। कंपनी ने दावा किया है कि शओमी Hey+ डिवाइस कम से कम 18 दिनों का पावर बैकअप देती है।
स्पेसिफिकेशन और कीमत-
कुछ मायनों में मी बैंड 3 की तुलना में Xiaomi Hey+ में बेहतर स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। मी बैंड 3 में 0.78 इंच का ओलेड डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिज़ॉल्यूशन 128×80 पिक्सल है। शाओमी Hey+ स्मार्ट बैंड में 0.95 इंच की ओलेड स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 240×120 पिक्सल होगा।
यह भी पढ़ें: लेनोवो ने लांच किये अपने नए ‘लीजन सीरीज’ गेमिंग लैपटॉप और मॉनिटर
Hey+ बैंड का वजन 19.7 ग्राम है। Mi Band 3 की तरह शओमी Hey+ में भी पावर बैकअप के लिए 120 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
शओमी Hey+ में ब्लूटूथ 4.2 एलई कनेक्टिविटी है जिस कारण यह एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकता है। शओमी ने यूजर के बेहतर अनुभव के लिए Hey+ बैंड में एनएफसी सपोर्ट दिया है।