लेनोवो ने लांच किये अपने नए ‘लीजन सीरीज’ गेमिंग लैपटॉप और मॉनिटर

नई दिल्ली| गेमिंग बाजार को ध्यान में रखते हुए लेनोवो इंडिया ने अपने ‘लीजन’ पोर्टफोलियो में नए गेमिंग लैपटॉप्स, टावर्स और मॉनिटर्स लांच किए हैं। नए गेमिंग पोर्टफोलियो में लीजन ‘वाई530’ लैपटॉप (कीमत 85,585 रुपये प्लस जीएसटी), ‘टी530’ टॉवर (कीमत 86,299 रुपये प्लस जीएसटी), ‘वाई730’ लैपटॉप (कीमत 96,025 रुपये प्लस जीएसटी), ‘सी730’ क्यूब (कीमत 1,34,599 रुपये प्लस जीएसटी), ‘टी730’ टॉवर (कीमत 1,34,599 रुपये प्लस जीएसटी) और ‘वाई25एफ-10’ गेमिंग मॉनिटर (कीमत 17,100 रुपये प्लस जीएसटी) शामिल हैं।
लेनोवो ने लांच किये अपने नए 'लीजन सीरीज' गेमिंग लैपटॉप और मॉनिटर
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और इंडिया पीसीएसडी कंज्यूमर लीडर शैलेंन्द्र कात्याल ने एक बयान में कहा, “एशिया प्रशांत क्षेत्र में गेमिंग समुदाय तेजी से विकसित हो रही है।

यह भी पढ़ें: जेबीएल इयरफोन्स की नई रेंज लांच, बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू करेगी प्रमोशन

ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि स्टीरियोटाइप से अलग हटकर हम उन्हें वह मुहैया कराए जो आज के गेमर्स वास्तव में चाहते हैं, जो कि प्रमाणिकता और पोर्टेटिबिलिटी है। आज के तेज भागदौड़ वाले माहौल में डिवाइसों को ऐसा बनाने की जरूरत है, जो ग्राहकों के साथ आसानी से वहां जा सकें जहां उनका जुनून उन्हें ले जाता है।”

LIVE TV