Xiaomi ने लांच किया अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark
दुनिया भर की मोबाईल कंपनिया बाजार में अपनी स्थिति को दमदार बनाये रखने के लिए हर महीने कुछ नये फीचर्स के साथ कुछ न कुछ नया लांच करती रहती हैं। इसी दौड़ में दौड़ लगाते हुए Xiaomi कंपनी ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगा हैं जोकि मोबाईल को ज्यादा गरम होने से बचाएंगा। चीन में यह फोन 20 अप्रैल से उपलब्ध मिलेगा, इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 31,100 रुपये है। Xiaomi अच्छे फीचर्स और तकनीक से लैस फोंस सस्ते दामों में उपलब्ध कराती हैं।
लॉन्च के दौरान शाओमी ने ब्लैक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन के लिए एक कंट्रोलर डॉक की भी घोषणा की है. इस कंट्रोलर में एक जॉयस्टिक और ट्रिगर बटन दिया गया है और इसे हैंडसेट से कनेक्ट किया जा सकता है। जो बेहतर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है। बेंचमार्क जानने के लिए उत्सुक ग्राहकों को बता दें शाओमी के मुताबिक ब्लैक शार्क का An An Tu पर स्कोर 2,79,464 है।
यह भी पढ़े: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y71, जानें क्या है कीमत
Xiaomi Black Shark में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दो रैम वर्जन और Adreno 630 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। दोनों का अपर्चर f/1.75 है और साथ में LED फ्लैश मौजूद है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy J7 Duo हुआ लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे
शाओमी के इस गेमिंग स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 4000 mah की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Bluetooth 4.0, GPS, AGPS और Glonass सपोर्ट मौजूद है. इस फोन का वजन 190 ग्राम है।