Samsung Galaxy J7 Duo हुआ लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे
नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने बुधवार को गैलेक्सी जे7 डुओ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन में ड्यूअल कैमरा है और इसकी कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। सैमसंग की लोकप्रिय ‘जे’ सीरीज के डिवाइसेज में पहली बार यह सुविधा दी गई है।
गैलेक्सी जे7 डुओ के पिछले कैमरे के सेटअप में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं तथा इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह डिवाइस नवीनतम एंड्रायड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मोहनदीप सिंह ने एक बयान में कहा, “गैलेक्सी जे सीरीज में ड्यूअल कैमरा लाना यह दिखाता है कि हम अपने उपभोक्ताओं की सुनते हैं और अर्थपूर्ण नवाचार लेकर आते हैं, जो उनके जीवन को उन्नत बनाने में मदद करता है।”
गैलेक्सी जे7 डुओ ब्लैक और गोल्ड रंग में देश भर के खुदरा दुकानों में गुरुवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस डिवाइस में ‘एक्सीनोस 7’ सीरीज का प्रोसेसर है। साथ ही 4जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले तथा 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।