मोबाइल के बाद अब Xiaomi ने लॉन्च किया भारत में अपना ये धांसू स्पोर्ट्स शू, देखें कीमत और खासियत

नई दिल्ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अब फोन के साथ- साथ शू भी लॉन्च कर रही हैं। बता दें, शाओमी ने बुधवार को भारत में अपने लाइफस्‍टाइल पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए Mi Men’s Sports Shoes 2 को लॉन्‍च किया है।

शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर Sports Shoes 2 के लिए क्राउडफंडिंग शुरू की है।

बता दें, इस नए स्पोर्ट्स शू में 5-इन-1 यूनि-मोल्डिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके साथ ही इसका फिशबोन स्ट्रक्चर अचानक आई मोच के खिलाफ सपोर्ट देता है।

ये होगी कीमत

Xiaomi Mi Men’s Sports Shoes 2 की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, शुरुआती ग्राहकों को इसे 500 रुपये की छूट के साथ 2,499 रुपये में सेल किया जाएगा। ये स्पोर्ट्स शू शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर 6 फरवरी, 2019 से ही मौजूद होगा और इसकी शिपिंग भारत में 15 मार्च से शुरू होगी।

इन बदलावों के साथ 2019 Triumph Street Twin और Street Scrambler 14 फरवरी को होगी लॉन्च

शाओमी के इस नए स्पोर्ट्स शू को ब्रिदेबल और वॉशेबल मेश फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिससे इसे आसानी से धोया जा सकता है। इस शू का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे ज्यादा ग्रिप मिल सके। इसके साथ ही ये स्पोर्ट्स शू यूनि-बॉडी सस्पेंशन बैलेंसिंगल पैच के साथ आएगा। ये ब्लैक, डार्क ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

LIVE TV