Xiaomi ने दुनिया के सामने पेश की फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली झलक, खूबियाँ होंगी शानदार…

चीन की ऐप्पल कही जाने वाली कंपनी Xiaomi ने दुनिया के पहले डबल फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाई है। शाओमी के को-फाउंडर और अध्यक्ष लीन बिन ने अपने डबल फोल्डेबल स्मार्टफोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें कि सैमसंग, हुवावे और मोटोरोला जैसी कंपनियां भी फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं।

 Xiaomi ने दुनिया के सामने पेश की फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली झलक

सैमसंग ने कुछ दिन पहले ही अपने फोल्डेबल को दुनिया के सामने पेश किया था।

बिन ने चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फोन को दो बार मुड़ते हुए दिखाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह शाओमी का डबल फोल्डेबल साल 2019 की पहली तिमाही में लांच होगा, हालांकि वीडियो में फोन के अन्य फीचर्स आदि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह साफ है कि कंपनी अपने फोल्डेबल फोन में भी एंड्रॉयड आधारित MIUI सॉफ्टवेयर देगी।

कंगना की मणिकार्णिका ने पहले ही दिन की शानदार कमाई, उम्मीद से बढ़़कर प्रर्दशन
गौरतलब है कि सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में सैन फ्रांसिस्को में आयोजित डेवलपर कांफ्रेंस में अपने फोल्डेबल फोन की पहली झलक दिखाई थी।

सैमसंग के फोल्डेबल फोन में मुख्य डिस्प्ले 7.3 इंच की है, वहीं दूसरी डिस्प्ले 4.6 इंच की है।

इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि अगले कुछ महीनों में फोन को बड़े पैमाने पर तैयार किया जाएगा ताकि बाजार की मांग को पूरी की जा सके।

LIVE TV