WWE रेसलर जॉन सीना के फैंस के लिए बड़ी खबर, जानिए नया खुलासा

WWE  रेसलिंग की दुनिया में दिग्गज नामों में से एक मशहूर रेसलर और अभिनेता जॉन सीना को लोग उनकी ईमानदार फाइटिंग के लिए जानते हैं.

 

 

हाल ही में उन्होंने अपना 42वां जन्मदिन मनाया और अटकलों की माने तो जॉ सीना, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ में नजर आ सकते हैं.

 

अभिनेता विन डीजल ने शुक्रवार को यह संकेत दिया. डीजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने फिल्म और अपने दिवंगत साथी पॉल वॉल्कर के बारे में बात की, जिनकी 2013 में कार क्रैश में मौत हो गई थी.

राहुल गांधी बोले- “मोदी जी फिर से सत्ता में आए तो शायद यह देश का आखिरी चुनाव होगा”

 

वीडियो के अंत में नीले सूट में जॉन सीना नजर आते हैं और दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते  हैं.

 

डीजल ने कहा, “दोस्तों, आपको तो पता ही है कि मैं हमेशा तेज सोचता हूं. मैं हमेशा आपकी ईमानदारी के योग्य कुछ अलग बनाने की जिम्मेदारी के बारे में सोचता हूं. मुझे पता है कि यह थोड़ा अजीब है, लेकिन मुझे लगता है कि हर साल पैब्लो (पॉल) सच की लड़ाई के लिए मेरे पास एक फौजी को भेजता है. पैब्लो मेरे पास किसे लेकर आया है, आज मैं उसे सामने लाता हूं. सबको प्यार.”

 

बताते चले, इससे पहले भी सीना ने ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज में काम करने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था, “यह मेरा सपना है कि मुझे मौका मिले.”

 

वैसे तो,जॉन सीना हॉलीवुड के लिए कोई नया नाम नहीं हैं. उन्हें हमने ब्लॉकर्स, द मैरीन, 12 राउंड्स और द वॉल जैसी फिल्मों में काम करते हुए देखा है.

 

LIVE TV