जेवलिन थ्रो में नया नेशनल रिकार्ड बना नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

पटियाला। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए मंगलवार को नया नेशनल रिकार्ड कायम किया। चोपड़ा ने यहां जारी रन एडम फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यह कीर्तिमान बनाया।

नीरज चोपड़ास्पर्धा के फाइनल थ्रो में चोपड़ा ने 85.94 मीटर की दूरी नापी। बीते साल इसी स्थान पर जो नेशनल रिकार्ड बना था, वह 85.63 मीटर का था।

चोपड़ा पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होंने बीते महीने आयोजित इंडियन ग्रां प्री के दौरान 81.80 मीटर की मानक दूरी को पार किया था।

हिन्दुस्तानियों से तुलना के बाद सरहद पार वाले की छवि आई कैप्टन विराट में नज़र

चोपड़ा ने कहा, “राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पहले ही क्वालीफाई कर जाने के कारण मुझ पर दबाव नहीं था। मैं फेड कप में कुछ छाप छोड़ना चाहता था और यही कारण था कि मैं इतनी कड़ी मेहनत कर रहा था। अब मैं राष्ट्रमंडल खेलों में अपने रिकार्ड को बेहतर करने की कोशिश करुं गा।”

मोईन अली ने जताया खुद पर जरुरत से ज्यादा कॉन्फिडेंस, कहा- अकेले ही…

शॉट पुटर तेजेंद्र पाल तूर ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तूर ने 20.24 मीटर की दूरी नापी जबकि एएफआई की मानक दूरी 20.20 मीटर की थी।

LIVE TV