WORLD BANK : दुनिया पर ‘ग्रेट डिप्रेशन’ के बाद छायी आर्थिक मंदी

1930 के दशक में आए ‘ग्रेट डिप्रेशन’ के बाद अब एक बार फिर से विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है जिसके पीछे का कारण तो आपको पता ही होगा? जी हाँ! आपका अंदाजा बिल्कुल सही है जो कि कोरोनो नामक वायरस है। हमें यह जानकारी वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास (World Bank President David Malpass) ने दी है।

साथ ही आपको बतादें कि उन्होनें कोरोने महामारी को गरीब और विकासशील देशों के लिए बर्बादी कहा है। उन्होनें बताया कि देशों के लिए अपनें स्कूलों को पुन: खोलना किसी चुनौती से कम नही है, जब की वर्ल्ड बैंक ने देशों को समाजिक कार्यक्रमों, स्वास्थ्य और इसके साथ-साथ शिक्षा पर खर्च करने के लिए प्रोत्साहित करनें में लगी हुई है।

LIVE TV