एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां बांग्लादेश को 86 रन से करारी शिकस्त दी. विकेट कीपर बल्लेबाज हीली ने 53 गेंदों पर 83 रन और मूनी ने 58 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाये.
इन दोनों के अलावा एशलीग गार्डनर ने नौ गेंदों पर नाबाद 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
189 रनों के जवाब में सिर्फ 103 रन बना पाई बांग्लादेश की टीम-
बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 103 रन ही बना पायी. उसकी चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें से फरगाना हक ने सर्वाधिक 36 रन बनाये.
अफीम की खेती करते हुए पुलिस ने किसान को दबोचा, गिरफ्तार कर भेजा जेल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शट ने 21 रन देकर तीन और जेस जोनासन ने 17 रन देकर दो विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गये और वह अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.