भारत में डिजिटलीकरण से हो रहा महिला सशक्तीकरण : फिक्की महिला विंग

नई दिल्ली। भारत में डिजिटल प्रौद्योगिकी और सरकार की नीतियां महिलाओं के सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह बात रविवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की महिला विंग की ओर से एक संगोष्ठी में कही गई। वैश्विक मुख्य सूचना अधिकारियों की इस संगोष्ठी का विषय ‘डिजिटल लीडरशिप एंड इन्क्लूसिव कल्चर’ था।

फिक्की महिला विंग

फिक्की की महिला विंग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि संगोष्ठी में डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स की शाखा ईआरएनईटी इंडिया की महानिदेशक नीना पाहुजा, एयरटेल की डिजिटल प्रमुख हरमीन मेहता, इफको टोकियो जीआइसी की एग्जिक्यूटिव वाइप्रेसिडेंट सीमा गौर और बैंक ऑफ अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट (डिजिटल टेक्नोलोजी) की अनुप्रीत लांबा ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:- समाज को कलंकित करती यह खबर… प्लास्टिक की थैलियों में मिलीं 14 मासूम जिंदगियां

इल अवसर पर पाहुजा ने कहा, “डिजिटल प्रौद्योगिकी और सरकार की हालिया नीतियों की महिलाओं के सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रौद्योगिकी से महिलाओं को कार्यस्थल से लेकर सड़कों पर भी सुरक्षित महसूस करने में मदद मिल रही है।”

यह भी पढ़ें:-राष्ट्रीय महत्व के लिये उपराष्ट्रपति ने सुझाया ये फार्मुला, मानने से बनेगी बात

देखें वीडियो:-

LIVE TV