फैंस के जहन में बसे कादर खान की यादें हुईं धुंधली

कादर खानमुंबई। फिल्मों में अपने हर किरदार से एक नई छाप छोड़ने वाले कादर खान अब 79 साल के हो चुके हैं। वे एक अच्छे एक्टर तो हैं ही साथ ही साथ राइटर ,कॉमेडियन और डायरेक्टर भी रह चुके हैं। लेकिन उम्र के इस पड़ाव तक आते-आते उन्हें कई बीमारियों ने घेर लिया है।

कादर खान इस समय कनाडा में है और वहां वे अपना इलाज करवा रहे हैं। खबरों के मुताबिक कादर खान को अब बोलने और चलने में बहुत परेशानी होती है। इस समय उनकी हालत इतनी खराब है कि  वे सिर्फ अपने बहू और बेटे को ही पहचान पा रहे हैं और उनकी ही बात को समझ पा रहे हैं दूसरे लोगों को पहचानने में उन्हें काफी मुश्किल हो रही है। उनकी बहू शाहिस्ता ने बताया चिंता की कोई बात नहीं है। वह सिर्फ बढ़ती उम्र की वजह से इन परेशानियों से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर मिल ही गई अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म को रिलीज डेट

वह सिर्फ अपने पोता-पोती के साथ खुश रहते हैं। खबरों की माने तो कुछ समय पहले उनके बेटे सरफराज ने बताया था कि उन्हें चलने में बहुत परेशानी होती है, उन्हें चलाते समय उन्हें दोनों तरफ से सहारा देना पड़ता है। आपको बता दें इससे पहले कादर खान की घुटनों की सर्जरी भी हो चुकी है। सर्जरी ठीक हो गई थी, लेकिन उसके बाद उन्हें चलने में डर लगने लगा था। उन्हें अगले दिन से ही चलना शुरू करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसी कारण उनके पैरों की तकलीफ बढ़ती गई।

यह भी पढ़ें: नए पोस्‍टर से सामने आई ‘तुम्‍हारी सुलू’ के ट्रेलर की रिलीज डेट

आपको बता दें बीते दिनों कादर खान के निधन की अफवाहें भी फैली थीं। इस पर कादर के परिवार ने प्रतिक्रिया देते हुए इन अफवाहों को खारिज किया था। कादर खान ने हाल में ही ‘हो गया दिमाग का दही’  फिल्म में नजर आए थे उन्हें ‘हिम्मतवाला’, ‘आंखें’ और ‘कुली नंबर वन’ जैसी फिल्मों में हास्यपूर्ण संवाद अदायगी के लिए आज भी बहुत प्यार से याद किया जाता है।

LIVE TV