Mumbai के ज़ाकिर हुसैन नगर के नाले में बैग में महिला का शव मिला, सुहाग का समान बरामद

मुंबई(Mumbai) के जाकिर हुसैन नगर के एक नाले में एक महिला का शव प्लास्टिक की थैली में भरा हुआ मिला, पुलिस को शक है कि यह हत्या का मामला है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Mumbai: 19-year-old falls to death during New Year party, two friends held  | India News – India TV

पुलिस के अनुसार कुछ राहगीरों ने रविवार की तड़के मानखुर्द के जाकिर हुसैन नगर के नाले में पड़े बैग को देखा और स्थानीय पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने जब बैग खोला तो उन्हें करीब 25 से 30 साल की एक महिला का शव मिला, जिसके हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे। अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक ‘मंगलसूत्र’ (एक विवाहित महिला द्वारा पहना जाने वाला हार), चूड़ियां और कुछ अन्य सामान भी मिला है।

उन्होंने कहा कि पुलिस सुराग हासिल करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों की भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत गायब करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।

LIVE TV