सर्दियों की छुट्टियों को हसीन बनाना हो तो कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं

सर्दियों की छुट्टियोंअक्सर लोग अपनी छुट्टियों को बिताने के लिए दूर की जगहों की प्लानिंग करते हैं, जो काफी महंगा और थकाने वाला सफर होता है. सर्दियों की छुट्टियों को हसीन बनाना हो तो कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं है. दिल्ली के आस-पास ही कई ऐसी जगहें, जो मूड को तरोताजा कर देंगी. सर्दी के मौसम में इन जगहों की सैर करें.

औली

गुलमर्ग के बाद स्‍काईंग के लिए औली सबसे ज्‍यादा फेमस है. सर्दी के मौसम में औली में स्‍काई लवर्स की भीड़ रहती है. एडवेंचर स्‍काइअस और स्‍पोर्ट प्रेमियों के लिए ये जगह बहुत खास है. औली में प गंडोला केबल कार का मजा ले सकते हैं और ओक के जंगलों में ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं.

शिमला

बर्फीली पहाड़ियों और ठंडी हवा से सराबोर शिमला में सेब के बगीचे के लिए भी मशहूर है. सर्दी के मौसम में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. शिमला में माल रोड, प्राचीन झाखू मंदिर और गिरजाघर देख सकते हैं. शिमला के पास कुफरी और छाली जैसी दो अन्‍य खूबसूरत जगहें भी हैं.

नौकुचियाताल

ये एक छोटी सी झील है,जहां शांति के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. इस झील के नौ कोने हैं, जिनकी लंबाई 1 किमी और गहराई 40 मीटर है, ये हिल स्‍टेशन नैनीताल के पास है और इस छोटी सी जगह से कई दिलचस्‍प घटनाएं जुड़ी हैं. किवदंती है कि अगर किसी व्‍यक्‍ति को इस झील के किनारे पर खड़े होकर सभी 9 कोने दिखाई दें तो उस व्‍यक्‍ति को मोक्ष की प्राप्‍ति हो सकती है.

शोजा

कुल्‍लू घाटी से परे शोजा एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जो हिमालय नेशनल पार्क का ही हिस्‍सा है. ये खूबसूरत जगह नेचर और सेब के बागानों से सजी है. भागदौड़ से दूर किसी जगह पर शरीर और मन को रेजुनवेट करना चाहते हैं तो इस जगह पर जरूर आना चाहिए.

खजुराहो

कला से प्‍यार है और तस्‍वीरों में अलग कैद करना चाहते हैं तो खजुराहो परफेक्ट जगह है. खजुराहो में अनेक मंदिर हैं, जिनकी दीवारों पर खूबसूरत नक्‍काशी की गई है. मध्‍य प्रदेश की ये खूबसूरत जगह कला और इतिहास प्रेमियों के लिए बहुत खास है. मंदिर के अलावा हां रनेह वॉटरफॉल भी देखने जा सकते हैं. इसके अलावा अन्‍य ऐतिहासिक शहर ओरछा भी देख सकते हैं जहां कई खूबसूरत स्‍थल हैं.

अमृतसर

अमृतसर पूरी दुनिया में स्‍वर्ण मंदिर के लिए मशहूर है. यह  दिल्‍ली से 500 किमी की दूरी पर स्थित है. इस खूबसूरत शहर पहुंचने में आपको 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है. अमृतसर में जलियांवाला बाग, वागा बॉर्डर और अन्‍य धार्मिक स्‍थल जैसे गुरु के महल आदि देख सकते हैं.

 

LIVE TV