शौकीनों के लिए बुरी खबर, अब पैसा देकर भी नहीं मिलेगी शराब

नहीं मिलेगी शराबनयी दिल्ली। आज के समय में शराब और लेट नाइट पार्टी से कोई भी अछूता नहीं हैं। जाम छलकाने के शौक़ीन लोग आपको यहां बड़ी आसानी से मिल जायेंगे। नशे में चूर डीजे की धुन पर थिरक रहे युवा  कभी-कभी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। लेकिन अब इन सभी हरकतों पर विराम लगने जा रहा है। इसके बाद शायद ही पार्टियों में जाम टकराया जा सकेगा।

खबर है कि तेलंगाना सरकार शराबियों के लिए एक नया नियम लागू करने जा रही है, जिसके तहत वे बिना आइडेंटिटी कार्ड दिखाए शराब का एक गिलास तक नहीं ले सकेंगे।

उच्च न्यायालय का रेयान के ट्रस्टियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार

बता दें वहां के एक्साइज डिपार्टमेंट ने पब में शराब पीने के लिए पहचान पत्र या आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नियम लागू करने वाला तेलंगाना पहला राज्य बना है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों पब में 17 वर्षीय छात्रा की हत्या उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने ही कर दी थी। इस घटना के बाद पब में नाबालिगों के लिए शराब पर भी रोक लगा दी गयी है।

बता दें सभी पब को सूचना दे दी गई है कि 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को एंट्री न दी जाए।

वहीं मोदी सरकार पहले से ही आधार कार्ड को सभी जरूरी सेवाओं के लिए अनिवार्य करने में जुटी हुई है।

बता दें मोबाइल और पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को अनिवार्य करने के बाद सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को भी इससे जोड़ने की तैयारी कर रही है।

‘बिहार में सुशासन बाबू की अगुवाई में बह रही भ्रष्टाचार की गंगा’

हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि वह आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से भी जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बात भी की।

बता दें पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सरकार ने समय दोबारा से बढ़ा दिया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV