कहीं आप भी तो नहीं हो रहे ‘मोमो चैलेंज’ का शिकार, रहें सावधान ले सकता है जान

नई दिल्ली| अगर आप के बच्चे भी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा समय दे रहे हैं तो यह आपके लिए चिंता का विषय है। इसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। इन दिनों सोशल साइट्स पर अलग-अलग तरह के चैलेंज सामने आ रहे हैं। सोशल साइट्स से आप कोई नंबर अपने फोन में सेव न करें। ऐसा करना आपके लिए खतरे से खाली नहीं होगा। ब्लू व्हेल गेम और कीकी चैलेंज के बाद मोमो चैलेंज आया है।
momop
मोमो चैलेंज व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मोमो जापान से संबंधित है और इस चैलेंज के लिए डरावनी तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह चैलेंज खतरों से भरा है। चैलेंज पूरा न करने पर मोमो डांटती है और कड़ी सजा देने की धमकी भी देती है।

इसके चलते यूजर डर जाता है और मोमो के निर्देश मानने के लिए मजूबर हो जाता है। मोमो की बात में आकर यूजर डिप्रेशन का भी शिकार हो जाता है। इसके अधिकतर यूजर्स नौजवान और बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें:  डिजिटल इंडिया को चैलेंज दे रहे हैकर, ई-आधार भी अब सुरक्षित नहीं

मोमो चैलेंग गेम के जरिए अपराधी बच्चों और युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं। निजी जानकारी चुराने के बाद वह परिजनों को धमकी देता है। इसका इस्तेमाल वह फिरौती मांगने के लिए भी करते हैं। इस गेम के जरिए बच्चों को डिप्रेशन कर वह आत्महत्या की ओर ढकेलते हैं।

मोमो चैलेंज में सबसे पहले यूजर्स को अनजान नंबर दिया जाता है जिसे सेव कर हैलो-हाय करने का चैलेंज दिया जाता है। फिर उस अनजान नंबर पर बात करने का चैलेंज दिया जाता है। इसके बाद जो नंबर सेव होता है, उससे यूजर को डरावनी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स मैसेज किए जाने लगते हैं।

यूजर को इस दौरान कुछ काम भी दिए जाते हैं जिसको पूरा न करने स्थिति में उसे धमकी दी जाती है। धमकी से डरकर यूजर आत्महत्या कर लेता है।

LIVE TV