जब मंगल आयेगा धरती के सबसे करीब, 15 साल बाद घट रही है ‘अद्भुत घटना’

15 साल बाद मंगल ग्रह पृथ्वी के बेहद करीब होगा। 31 जुलाई को मंगल ग्रह पृथ्वी से 57.6 मिलियन किलोमीटर दूर होगा। 15 साल बाद ऐसी खगोलीय घटना होने जा रही है। इससे पहले मंगल 2003 में पृथ्वी से 55.7 मिलियन किलोमीटर दूर था।

mars live today

31 जुलाई को मंगल सबसे बड़ा और चमकीला नज़र आएगा। अगर मौसम साफ रहता है तो उस दिन सूर्यास्त के बाद अगले दिन सूर्योदय तक मंगल नज़र आएगा। इसे टेलीस्कोप के साथ-साथ नंगी आंखों से भी देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: सदी का सबसे बड़ा चन्द्रग्रहण आज, रात्रि 11:54 से होगी शुरुआत

दोबारा कब घटेगी ये घटना-

इसके बाद 6 अक्टूबर 2020 को ये नज़ारा देखने को मिलेगा। उस वक्त मंगल पृथ्वी से 61.76 मिलियन किलोमीटर दूर होगा। सूर्य से किसी ग्रह की दूरी बढ़ने के साथ ही उसकी कक्षीय अवधि भी बढ़ने लगती है इसलिए पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिनों से अधिक समय लग जाता है, वहीं मंगल को 687 दिन लगते हैं।

यह भी पढ़ें: क्लीनमैक्स सोलर ने दी लक्ष्मीबाई कॉलेज को सौगात, लगवाया सौर ऊर्जा सयंत्र

क्या है कारण-

कक्षीय गति एवं कक्षीय अवधि में अंतर होने के कारण हर 26 महीने के आसपास पृथ्वी सूर्य और मंगल के बीच से होकर गुजरती है, जिससे सूर्य और मंगल बिल्कुल विपरीत दिशा में एक सीध में हो जाते हैं। इसे मंगल ग्रह का विपरीत में होना कहा जाता है।

इस साल यह खगोलीय स्थिति 31 जुलाई को बनेगी। इसके 51 दिन बाद मंगल सूर्य के सबसे नज़दीक होगा।

LIVE TV