Whatsapp के नए बेहतरीन फीचर से खुलेगा मैसेज का राज, ऐसे पता चलेगा सारा सच

नई दिल्ली: व्हाट्सऐप लोगों को आसानी से एक-दूसरे के करीब लाया है. अक्सर लोग मैसेज टाइप करके भेजते हैं. कभी-कभी वह किसी और के मैसेज को फॉरवर्ड कर देते हैं. लोगों को मैसेज का सच पता नहीं चल पाता कि वह टाइप किया है या फॉरवर्ड किया हुआ. लेकिन व्हाट्सऐप के नए फीचर में आसानी से पता लगाया जा सकता है.

व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप ने नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की जानकारी WABetainfo ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. ये फीचर अपने टेस्टिंग मोड में है. इस नए फीचर से लोगों की पोल खुलने में देर नहीं लगेगी. इससे आसानी से पता किया जा सकता है कि उसे जो मैसेज मिला है वो फॉरवर्डेड है या नहीं.

अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है, लेकिन जल्द ही ये फीचर यूजर्स तक पहुंच जाएगा. ये फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.179 पर काम कर रहा है.

इस फीचर की मदद से यूजर टाइप किए गए मैसेज और फॉरवर्ड किए गए मैसेज के बीच अंतर कर सकेंगे. इस फीचर के तहत जब कोई यूजर किसी अन्य यूजर को कोई मैसेज फॉरवर्ड करता है, तो मैसेज के ऊपर फॉरवर्डेड लिखा हुआ नजर आएगा.

अगर यूजर किसी मैसेज को कॉपी पेस्ट करके सेंड करता है, तो उसपर फॉरवर्डेड नजर नहीं आता है.

 

LIVE TV