नई दिल्ली: व्हॉट्सएप अपने यूजर्स की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है. आए दिन व्हॉट्सएप में नए-नए अपडेट्स करता रहता है. एक बार फिर व्हॉट्सएप ने मैसेजेस करना आसान कर दिया है. अक्सर किसी फेस्टिवल की शुभकामना देने के लिए सबको अलग-अलग मैसेज करते हैं. लेकिन व्हॉट्सएप के अपडेटेड वर्जन ने इस मुश्किल का भी तोड़ निकाल लिया है. आप कई यूजर्स को एक बार में मैसेज भेज सकते हैं.
दरअसल व्हॉट्सएप का ब्रॉडबैंड फीचर यूजर्स को सुविधा देता है कि आप एक ग्रुप बना कर उसमें कई लोगों को शामिल कर सकते हैं. इस ग्रुप में भेजा हर मैसेज ग्रुप में मौजूद सभी लोगों को अलग-अलग मिलता है और सामने वाले को पता भी नहीं चलता है कि किसी और को भी मैसेज भेजा गया है.
सामने वाले को लगता कि आपने यह मैसेज उन्हें पर्सनली भेजा है. इन स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1: अपने फोन में व्हॉट्सएप खोलें.
Step 2: व्हॉट्सएप की होम स्क्रीन पर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इन पर टैप करें.
Step 3: यहां आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. यहां New broadcast पर टैप करें.
Step 4: इसके बाद आप अपने फोनबुक के उन कॉन्टैक्ट्स को इस ग्रुप में जोड़ सकते हैं, जिन्हें आप खास मैसेज करना चाहते हैं. कॉन्टैक्ट्स को चुनने के बाद हरे रंग के टिक बटन पर टैप करें.
Step 5: इसके बाद इस ग्रुप में जो भी मैसेज करें वो ग्रुप में मौजूद सभी लोगों को एक साथ मिल जाएगा.