WhatsApp पर जल्द मिलेगी ‘सिंगल स्टीकर’ चुनने की आजादी, इस वर्जन पर हुआ है स्पॉट

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स की उपयोगिता को देखते हुए अपने नए बीटा वर्जन में अहम बदलाव किया है।

इस बदलाव के बाद आपको मिलेगा किसी भी स्टीकर पैक में sसे सिंगल स्टीकर चुनने का मौका। बता दें इससे पहले अभी तक आपको अपनी पसंद के किसी भी एक स्टीकर को डाउनलोड करने के लिए पूरे स्टीकर पैक को चुनना पड़ता है। बताया जा रहा है कि यह ख़ास फीचर यूजर्स को जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।

खबरों के मुताबिक़ WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.33 में स्टीकर पैक में से सिंगल स्टीकर को डाउनलोड करने का विकल्प जोड़ा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को सबसे पहले व्हाट्सऐप बीटा न्यूज ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo ने स्पॉट किया है।

फिलहाल अभी तक व्हाट्सऐप में केवल एक स्टीकर को डाउनलोड करने का कोई विकल्प अभी मौजूद नहीं है। लेकिन व्हाट्सऐप के नए बीटा वर्जन में यह नया विकल्प जोड़ा गया है और उम्मीद है कि यह फीचर जल्द स्टेबल अपडेट के साथ जारी किया जाएगा।

अगर आप भी इस विकल्प को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके फोन में WhatsApp का एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.33 होना चाहिए।

लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड होने के बाद व्हाट्सऐप के स्टीकर स्टोर में जाएं और उस स्टीकर को दबाकर रखें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद आपके सामने विकल्प आएगा कि क्या आप इस स्टीकर को फेवरेट सेट करना चाहते हैं।

कप‍िल शर्मा-ग‍िन्नी चतरथ के तीसरा र‍िसेप्शन में रॉयल लुक में आयें नजर, देखें तस्वीरें

केवल इतना ही नहीं, यह आपको सिंगल स्टीकर का डाउनलोड साइज भी दिखाएगा। यह फीचर उन सभी के लिए खास होगा जो केवल उपयुक्त या कह लीजिए अपने पसंदीदा स्टीकर ही रखना चाहते हैं, साथ ही यह डेटा की भी बचत करेगा।

LIVE TV