Whatsapp का नया फीचर, डेस्कटॉप पर भी मिलेगी मोबाइल वाली सेवा, यूजर्स ले सकेंगे काॅलिंग का मजा
WhatsApp web पर वॉयस या वीडियो कॉलिंग (Whatsapp web Video call) फीचर आ गया है . Whatsapp वेब यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर लाने की कोशिश बहुत दिनों से कर रहा था. अब यह फीचर आ गया है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉयस और वीडियो कॉल का फीचर अब Beta version में उपलब्ध है. हालांकि, सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फीचर के Live होने के बाद, Whatsapp पर यूजर्स को कॉल मिलने के बाद डेस्कटॉप पर एक अलग से Window पॉप-अप होगी. कॉल करने के लिए, यूजर्स को चैट को ओपन करके टॉप दाईं तरफ पर वॉयस या वीडियो कॉल के ऑप्शन को चुनना होगा. यह जैसे मोबाइल ऐप के जरिए कॉल की जाती हैं, उसके लगभग समान हैं. Whatsapp वर्तमान में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल में आठ मेंबर्स की इजाजत देता है.
Whatsapp वेब यूजर्स डेस्कटॉप के जरिए वीडियो और वॉयस कॉल कर सकेंगे. Whatsapp वेब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स जैसे Zoom, Google meet और Outlook Teams को कड़ी टक्कर देगा. ज्यादातर लोगों के Whatsapp इस्तेमाल करने के साथ और दूसरे ऐप से अलग, Whatsapp में साइन अप करने की जरूरत नहीं होती है. इनसे Whatsapp के जरिए वीडियो कॉलिंग दूसरे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय हो सकती है.