WhatsApp का ग्रुप इन्विटेशन फीचर आपके वॉट्सऐप तक आ गया है, ऐसे करें मैनेज
WhatsApp ने ऐसे तो हाल ही में कई नए फीचर्स लाए हैं| लेकिन ये फीचर खास है और आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा| ग्रुप इन्विटेशन फीचर्स की टेस्टिंग काफी समय से हो रही थी, लेकिन अब यूजर्स को ये फीचर्स दिए जा रहे हैं|
अब यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर पाएगा| इससे पहले तक कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कोई भी जब चाहे आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकता था|
कई बार आपके न चाहते हुए भी कई ग्रुप में आपको ऐड कर दिया जाता है| हालांकि ग्रुप छोड़ने का फीचर हमेशा से यूजर्स के पास रहा है, लेकिन फिर भी ये एक बोझ जैसा ही है| अब वॉट्सऐप ने इस फीचर के जरिए यूजर्स का काम कई हद तक आसान कर दिया है|
फिल्म देख कर जुर्म की दुनिया का ‘बादशाह’ बनना चाहता था, पुलिस ने दबोचा
आप WhatsApp की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके किसी को भी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करने से रोक सकते हैं| यानी जब तक अगला यूजर आपकी इजाजत नहीं लेगा तब तक आप उस ग्रुप में ऐड नहीं हो सकेंगे| इसके लिए आपको वो यूजर लिंक के जरिए एक रिक्वेस्ट भेजेगा| आप चाहें तो इसे ऐक्सेप्ट करें या रिजेक्ट कर सकते हैं|
WhatsApp ने कहा है, ‘WhatsApp ग्रुप्स लगातार फैमिली, फ्रेंड्स को-वर्कर्स, क्लासमेट्स और भी लोगों को जोड़ते रहेंगे| यूजर्स ने इस पर ज्यादा कंट्रोल की मांग की थी| अब नई प्राइवेसी सेटिंग की शुरुआत की जा रही है और इन्वाइट सिस्टम लाया जा रहा है ताकि आप ये तय कर सकें कि कौन आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सकता है’
ग्रुप की प्राइवेसी सेटिंग्स चेंज करने के तरीके:-
WhatsApp की सेटिंग्स में जा कर अकाउंट पर टैप करें| यहां प्राइवसी मेन्यू में आपको ग्रुप्स का ऑप्शन दिखेगा| इसी तरह एंड्रॉयड यूजर्स भी प्राइवेसी मेन्यू से ग्रुप्स सेलेक्ट कर सकते हैं|
यहां आपको तीन ऑप्शन्स मिलेंगे – Everyone, My Contacts और Nobody. पहले ऑप्शन सेट करने पर कोई भी आपको अपने ग्रुप में ऐड कर सकता है, चाहे वो आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में हो या नहीं उसे कोई अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी|
दूसरा ऑप्शन My Contacts का है. इस ऑप्शन के तहत आपको आपके कॉन्टेक्ट्स में से कोई भी ग्रुप इन्वाइट भेज सकता है| तीन दिन का टाइम रहेगा अगर आप ऐक्सेप्ट करेंगे तो उस ग्रुप में होंगे वर्ना वो लिंक एक्स्पायर हो जाएगा|
तीसरा ऑप्शन Nobody है. इसके तहत किसी भी ग्रुप में आपको ऐड करने से पहले किसी यूजर को आपका अप्रूवल लेना होगा|