
नयी दिल्ली। नये रूप और नये कलेवर के साथ अभिभावकों के नियंत्रण से युक्त बच्चों के अनुकूल यूट्यूब की नयी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा यूट्यूब किड्स पर अब अभिभावकों के लिये अपने छोटे एवं नन्हे बच्चों के लिये अलग प्रोफाइल बनाने की अनुमति होगी, जिससे वे अपने बच्चों पर नजर रख सकेंगे कि उनके बच्चे यूट्यूब पर क्या देखेंगे और क्या नहीं।
भारत में अपनी पहली वर्षगांठ मना रही इस सेवा ने दो से 10 साल की उम्र के बच्चों के लिये सामग्री के नियंत्रण के लिहाज से अभिभावकों का नियंत्रण दर्जा पर रखा है।
यह भी पढ़ें : किफायती दाम में ड्यूअल सेल्फी कैमरा से लैस स्मार्टफोन
वीडियो एप्लीकेशन में अब अभिभावक अपने हर बच्चे के लिये अलग प्रोफाइल बना सकेंगे और उनके बच्चे किस तरह का वीडियो देखें या नहीं देखें, इनके बीच चयन कर सकेंगे।
फैमिली एंड लर्निंग पार्टनरशिप, यूट्यूब के प्रमुख डॉन एंडरसन ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हम माता पिता के साथ बच्चों के अनुरूप यह अपडेट वर्जन लेकर आये।
यह भी पढ़ें : कम दाम में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाला ‘हॉली 4’ स्मार्टफोन
अपडेट में बहुत कुछ है और अब बच्चे भी पासकोड के जरिये अपनी प्रोफाइल की सुरक्षा कर सकते हैं, हालांकि माता पिता तब भी उन पर नजर रख सकते हैं।