त्योहार के सीजन को ट्रकी ने बनाया और भी खास, लाया ‘रेफर एंड रिपीट अर्निग’ कार्यक्रम

वेब व एप आधारितदेश के प्रमुख वेब व एप आधारित ट्रांसपोर्ट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रकी ने अक्टूबर में त्योहारों के सीजन को देखते हुए ‘रेफर एंड रिपीट अर्निग’ कार्यक्रम शुरू किया है। यह प्लेटफॉर्म सामान की डिलिवरी के लिए ट्रकों को किराए पर उपलब्ध कराता है, जिससे हजारों ट्रक ड्राइवर जुड़े हुए हैं। ट्रकी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ‘रेफर एंड रिपीट अर्निग’ कार्यक्रम के तहत ट्रकी किसी रेफरल पर यूजर को एक बार इंस्टैंट ई-कैश बोनस के अलावा उस रेफरल ट्री पर हर बार फायदा मिलेगा। रेफरल ट्री द्वारा की गई प्रत्येक बुकिंग पर यूजर्स को 500 ई-कैश प्रदान किए जाएंगे। इस तरह से यूजर साल भर में अपने रेफरल बुकिंग से 4,00,000 रुपये तक की कमाई कर सकता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे शेयर बाजार, हिन्दू समुदाय के लिए आज का दिन खास

बयान में कहा गया कि रिपीट कार्यक्रम के तहत हरेक रिपीट बुकिंग पर भी यूजर को 500 रुपये का बोनस दिया जाएगा, जिसे 6 महीने के अंदर रीडिम किया जा सकता है। ‘रेफर और रिपीट अर्निग’ कार्यक्रम से यूजर सालभर में 5,00,000 रुपये तक का ई-कैश प्राप्त कर सकते हैं।

एनआईआईटी टेक्नॉलजीज के मुनाफे में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

ट्रकी के सह-संस्थापक शुभाशीष दास ने कहा, “‘रेफर और रिपीट अर्निग’ कार्यक्रम हमारे ग्राहकों को उनकी लॉजिस्टिक लागत में कटौती कर दीर्घकालिक फायदा पहुंचाएगा। यह सबसे कम कीमत पर ट्रक को बुक करने की सुविधा देगा, साथ ही इसमें ट्रक और शिपमेंट को ट्रैक करने की सुविधा भी मिलती है। पहली बार ग्राहकों को अपनी लायल्टी का हमारे कार्यक्रम के तहत कैश बैक का फायदा मिलेगा।”

LIVE TV