Weather Update: इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें क्या है मौसम विभाग की चेतावनी

देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां अगले दो घंटे में कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने शनिवार को बताया कि, उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और आसपास के इलाकों जैसे अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।

Monsoon keeps its promise, sets in over Kerala exactly on June 1- The New  Indian Express

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मॉनसून ने आज पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में दस्‍तक दे दी है। अगले दो घंटों के बीच यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, भजोई, गढ़मुक्‍तेश्‍वर, हाथरस, इगलास, सदाबाद, चंदौसी, गभना, गंगोह और उत्‍तरखंड के रुड़की समेत राजस्‍थान के दौसा और जयपुर तथा आसपास के इलाकों में बारिश होगी। यूपी के एटा, चांदपुर, चंदौसी, नजीबाबाद, गभना, गंगोह समेत उत्‍तराखंड के रुड़की और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात, दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बाकी बचे इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश होगी। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। 19 जून को पूर्वी उ.प्र. के अधिकांश इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में 21 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं एनसीआर में हर जगह बादल छाए रहने का अनुमान है। लेकिन दिल्ली में मॉनसून के आने की स्थिति अगले सप्ताह तक नहीं है।

LIVE TV