Watermelon art

watermelon-art-1459835372एजेन्सी/गर्मियों का मौसम आ चुका है और ऐसी गर्मी में बात तरबूज का ना हो ये कैसे हो सकता है। गर्मियों में खुद को तरोताजा रखने के लिए तरबूज खाना शायद सभी को पसंद होता होगा। लेकिन क्या आपने कभी गोल से तरबूज पर फूल बने हुए देखे है?

सोचिए जरा कि जिस तरबूज को देखते ही मुंह से पानी आजाए उस पर भला आर्ट कैसे की जा सकती है। हम आपकों बता दे कि गर्मियों में तरबूज ना केवल खाने के काम आते है बल्कि इन पर वॉटरमेलन नाम से पहचाने जाने वाले आर्ट के कलाकारों के भी काम आते है। यह आर्ट तरबूज के छिलकों से बनाई जाती है।

शोसल मीडिया पर ऐसे ही कुछ स्पेशल तरबूज छाये हुए है जिन पर आर्ट की गई है और लोग इस वॉटरमेलन आर्ट को खूब पसंद भी कर रहे है। 

देखे वीडियो-

LIVE TV