देश के प्रमुख जलाशयों में जलस्तर 2 फीसदी घटा

नई दिल्ली| देश के प्रमुख जलाशयों में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह जलस्तर में दो फीसदी की कमी आई है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की ओर जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 118.304 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल संग्रह हुआ, जो इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 73 फीसदी है।
देश के प्रमुख जलाशयों में जलस्तर 2 फीसदी घटा
इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को समाप्त हुए सप्ताह में जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 75 फीसदी था।

पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 109 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 102 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में जवान घायल

मंत्रालय की की विज्ञप्ति के अनुसार, इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का करीब 63 फीसदी है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जिनसे 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली उत्पादन में सहायक हैं।

LIVE TV