मुंबई में आया पानी का सैलाब, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मुंबई। मुंबई में तेज बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह पानी भरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो चुका है। तेज बारिश के कारण एंटोप हिल में लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग से सटी एक निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धसक गई। जिससे आसपास के लोग बाहर नहीं निकल पा रहे है।

मुंबई में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त

जमीन धसकने वाले स्थान पर बचाव दल मौजूद है। जानकारी के मुताबिक 15-20 चार पहिया वाहन मलबे मे दब गए है। अंधेरी, बांद्रा, सायन, हिंदमाता, दादर सहित कई इलाकों में पानी भरने के कारण ट्रैफिक लगभग रुक गया है।

भारी बारिश ने न केवल सड़क यातायात को बाधित किया है बल्कि रेल लाईनों पर इतना पानी भर गया है कि वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 15-20 मिनट देरी से चल रही है। मुंबई के बड़े स्टेशन ब्रांद्रा में भी तकनीकी खराबी आ गई है जिससे ट्रेनें देर से चल रही है।

यह भी पढ़े: इंदिरा गांधी ने आपातकाल के जरिए लोकतंत्र को संवैधानिक तानाशाही में बदल दिया : जेटली

मौसम विभाग ने कोलाबा में सुबह 5.30 बजे तक 90 एमएम और सांताक्रूज में 195 एमएम बारिश के आंकड़े दर्ज किए है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए शहर में हाई अलर्ट कर दिया है। बचाव दल को पूरे शहर मे सक्रिय कर दिया गया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 48 घंटे में गुजरात, ओड़िशा सहित मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात के बाकी बचे हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

LIVE TV