योग दिवस से पहले मुख्य सचिव के नेतृत्व में चलाया गया ‘वॉक फॉर योग’ अभियान

रिपोर्ट- अनुज अवस्थी

देहरादून। 21 जून को विश्व योग दिवस के चलते आज उत्तराखंड सचिवालय मे योग के प्रति जागरूकता को लेकर वॉक फॉर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य सचिव उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और सभी सचिवालय के आईएएस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

WALK FOR YOG

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर सचिवालय से घंटाघर होते हुए वॉक करते हुए रैली निकाली। आपको बता दें कि 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में योग दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे जिसके लिए राज्य सरकार और उसका पूरा महकमा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रन फ़ॉर योग कर रहा है। आज देहरादून की सड़कों पर पूरा सचिवालय दौड़ा और इससे पहले पुलिस महकमा और मुख्यमंत्री के साथ पूरी कैबिनेट जन जागरण के लिए सड़कों पर दौड़ लगाई।

मुख्य सचिव का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी व्यवस्थाएं की गई है और लगभग इस कार्यक्रम में 45 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है योग के प्रति लोगों की जागरूकता को लेकर रोजाना वॉक फॉर योगा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार की मानें तो यह कार्यक्रम किसी भी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि इसमें जन जागरूकता की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े: भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला, ड्राइवर के साहस से बची जान

राज्य सरकार यही चाहती है कि योग को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए लिहाजा जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए हैं। वह अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं 21 जून के विश्व युवा दिवस के चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भारी मात्रा में हो रहे हैं जिसको लेकर कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाएं को प्रशासन मुस्तैद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओ में डटा हुआ है।

LIVE TV