दो राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान जारी, आज होगा 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

दिलीप कुमार

मंगलवार यानी आज पश्चिम बंगाल और बिहर में कड़ी सुरक्षा के बीच उप चुनाव को लेकर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। पिश्चिम बंगाल के एक निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आसनसोल के 2,012 मतदान केंद्रों में से कुल 680 और बालीगंज के सभी 300 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

आसनसोल लोकसभा में लगभग 15 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए योग्य हैं। जबकि वहीं बालीगंज विधानसभा में करीब 2.5 लाख मतदाता हैं। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इतेजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की कुल 133 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। इनमें से करीब 70 प्रतिशत टिकड़ी बालीगंज में तैनात हैं, बाकी आसनसोल में तैनात किए गए हैं। मतदान करीब शाढ़े छह बजे तक चलेगा।

आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो बीजेपी से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने आसनसोल के सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया था, जबकि बालीगंज से राज्यमंत्री सुब्रत मुखर्जी का पिछले वर्ष निधन हो गया था। इस लिए इन दोनों सीट पर उप चुनाव हो रहा है।

आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल आमने-सामने खड़े हैं। उधर बालीगंज विधानसभा से तृणमूल प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो, बीजेपी उम्मीदवार केया घोष और एमसीपी उम्मीदवार सायरा शाह चुनावी मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस ने भी दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
उधर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा चीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह सात बजे से मतादान जारी है। अधिकारियों ने इस उपचुनाव को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2.90 लाख मतदाता 13 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। इन 13 उम्मीदवारों में तीन महिलाएं हैं। उपचुनाव के लिए 350 मतादन केंद्र स्थापित किए गए हैं और 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

LIVE TV