वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग का हुआ आगाज, दुनिया भर के दिग्गज होंगे आमने-सामने

वोडाफोन प्रीमियरनई दिल्ली। वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे संस्करण का आगाज शानिवार से हो रहा है। इस प्रतिष्ठित लीग में दुनिया भर के बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लीग के पहले मैच में चेन्नई स्मैशर्स सायना नेहवाल की अवध वॉरियर्स से भिड़ंत करेगी। इस पर ली यान ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम लीग में मौजूदा विजेता के रूप में जाएंगे। इस बार भी हम इस सफलता को दोहराने के लिए तैयार हैं।”

खुद ‘कटघरे’ में खड़े हुए विराट को देशभक्ति सिखाने वाले भाजपा विधायक

सायना को भी उम्मीद है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा, “हमने अभी तक सभी संस्करणों के नॉकआउट दौर में जगह बनाई है। इसलिए हमारे लिए ट्रॉफी न जीत पाना दुर्भाग्य की बात नहीं है।”

2017 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम करने वाली सायना ने कहा, “हम अपने मौके को भुनाने को लेकर तैयार हैं और ट्रॉफी जीतने के लिए सब कुछ करेंगे।”

वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) से मान्यता प्राप्त है और इसे स्पोर्ट्लाइव आयोजित कर रहा है। इसने पहले से ही सबसे अमीर बैडिमंटन लीग में अपना नाम शामिल कर लिया है साथ ही सभी शीर्ष खिलाड़ियों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। इस लीग की ईनामी राशि छह करोड़ रुपये है।

वोडाफोन प्रीमियर लीग इस बार नए स्तर पर पहुंचा है। इस संस्करण में टीमों की संख्या आठ हो गई है। इस संस्करण में दो फ्रेंचाइजी और शामिल हुई हैं। यह टूर्नामेंट 23 दिनों तक चलेगा जिसमें नौ ओलम्पिक पदक धारी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पिछले संस्करण में सबसे सफल पुरुष एकल खिलाड़ी रहे एच.एस. प्रणॉय इस बार नई टीम अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “हम नई टीम हैं और अच्छा कर रहे हैं। हमारी टीम से सभी को सावधान रहना होगा। मेरा विश्वास मानिए, जब मैं ऐसा कह रहा हूं तो वाकई हमारी टीम को हराना मुश्किल होगा।”

इस संस्करण में चीन के इकलौते खिलाड़ी तियान हाउवेई दिल्ली डैशर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। उनका मानना है कि उनकी टीम में जीतने की काबिलियत है।

उन्होंने कहा, “मैं इस लीग में नया हूं, लेकिन दूसरी टीमों को देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि हम किसी भी टीम से कम नहीं हैं, हमारे पास जीतने की सभी काबिलियत है।”

इस संस्करण में नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स दूसरी नई टीम है। इस टीम में भारत के अजय जयराम और चीनी ताइपे के जु वेई वांग हैं।

अजय ने कहा, “जब आप हमारी टीम को देखेंगे तो पता चलेगा की हमारी टीम काफी संतुलित है। हमारे पास हर वर्ग के लिए सभी अच्छे खिलाड़ी हैं। हमें अपने ऊपर भरोसा है कि हम लीग जीत सकते हैं।”

स्पेन की कैरोलिना मारिन हैदराबाद हंटर्स की उम्मीदों के साथ बेहतर करने के इरादे से उतरेंगी। पिछले सीजन में टीम सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी।

पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ने कहा, “हम पिछले सीजन काफी करीब आ गए थे और खिताब न जीत पाना वाकाई दुखद था। लेकिन हम अपनी पूरी तैयारी से इस संस्करण में उतरेंगे।”

पिछले साल फाइनल में जगह बनाने वाली मुंबई रॉकेट्स की कमान दक्षिण अफ्रीका के सान वान हो के हाथों में होगी। उन्होंने कहा, “हम पिछले सीजन में फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि हमारी यह टीम नई है और हमें जीत की पूरी उम्मीद है। निजी प्रदर्शन की बात की जाए तो पिछले सीजन में मैंने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। मैं इस बार सुधार करना चाहूंगा।”

वोडाफोन इस लीग का टाइटल स्पांसर है जबकि इंडियन ऑयल (सर्वो) पावरड स्पांसर है जबकि बालाजी इलैक्ट्रीक्स एसोशिएट पाटनर्स हैं। बिसरेली आधिकारिक पाउरिंग पार्टनर और स्टार स्पोर्ट्स लीग का ब्रॉडकास्टर है।

बीएआई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा, “हम एक बार फिर वापस आकर खुश हैं साथ ही हमें इस बार बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। इस संस्करण में विश्व स्तर के कई खिलाड़ी शामिल हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रशंसकों को इसे देखने में मजा आएगा।”

LIVE TV