भारत में 5G का ट्रायल शुरू, अब तक रिकॉर्ड की गई 3.7 Gbps स्पीड

देश में 5G ट्रायल की प्रक्रिया कुछ दिनों पहले जारी हो गई थी। कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने ट्रायल शुरू भी कर दिया था। वहीं देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों में वोडाफोन ने भी 5G का ट्रायल शुरू कर दिया है।

5G ट्रायल के दौरान वोडाफोन ने करीबन 3.7 GBPS की हाई स्पीड दर्ज की। बता दें कि यह अभी तक की सबसे ज्यादा हाई स्पीड दर्ज करने वाली कंपनियों में से एक हैं VI की डाउनलोड स्पीड की बात करें तो 1.5 GBPS की डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई। बता दें कि VI ने 5G नेटवर्क ट्रायल के दौरान 3.5 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के साथ हाई स्पीड दर्ज की है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से 26 गीगा हर्ट की फ्रीक्वेंसी वाले बैंड अलॉट किया गया था। महाराष्ट्र के पुणे शहर में भी VI ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क और क्लाउड कोर सेट-अप में 5G ट्रायल स्थापित किया है। कंपनी की तरफ से बयान दिया गया कि 5G ट्रायल में बहुत कम लैटेंसी के साथ उन्होंने 3.7 GBPS से ज्यादा की हाई स्पीड प्राप्त की है।

Vodafone-idea के चीफ ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए अलॉट 5G स्पेक्ट्रम बैंड पर हमने 5G के ट्रायल से जो रिजल्ट मिले हैं उनसे हम बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यूजर्स को अच्छी सुविधा प्राप्त करना है। भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि हम ग्राहक को एक बेहतरीन डिजिटल एक्सपीरियंस देना चाहते हैं।

दूरसंचार विभाग ने 5G नेटवर्क के ट्रायल के लिए कुछ महीनों पहले टेलीकॉम कंपनियों को, इसकी मंजूरी दी थी। ट्रायल में एयरटेल,वोडाफोन,रिलायंस जियो,और MTNL को मंजूरी दी गई थी। वहीं अगर रिलायंस की बात करें तो रिलायंस ने दावा किया है कि वह अगले साल 5G को लॉन्च कर देगा।

 

LIVE TV