Vodafone-Idea भारत का सबसे तेज 4G नेटवर्क: Ookla

जबसे मोबाइल नेटवर्क में Jio ने कदम रखा है तबसे वह लगातार उच्च स्तर का नेटवर्क अपने उपभोक्ताओं को दे रहा है। वही अन्य नेटवर्क के भी उपभोक्ता जियो के साथ जुड़ रहे हैं। इस बीच Ookla(एनालिस्ट और स्पीड टेस्ट फर्म) ने अपनी जांच के दौरान एक नई बात बताई है कि Vodafone-Idea इस साल की सबसे अच्छी 4G नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली टेलिकॉम कंपनी साबित हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ अपनी पकड़ बनाने वाली कंपनी Reliance Jio 4G नेटवर्क देने वाली लीडिंग कंपनी बन रह गई। बतादें कि Jio भारत में 99.5 फीसद उपलब्धता वाला 4G नेटवर्क है। वहीं दूसरे स्थान पर 98.6 की उपलब्धता के साथ Bharti Airtel बना हुआ है। साथ ही बात करें तीसरे स्थान की तो 91.5 फीसद की उपलब्धता वाला नेटवर्क Vodafone-Idea इस पायदान पर जमा हुआ है।


Oakla के द्वारा जारी किए गए आकड़ों की माने तो Jio, Vodafone व Airtel से 4G नेटवर्क के मामले में पीछे है। आपको हम कुछ आकड़ो की सहायता से समझाने का प्रयास करते हैं। बतादें कि Vodafone की डाउनलोडिंग स्पीड 13.54 Mbps व अपलोडिंग स्पीड 6.19 Mbps दर्ज की गई जिसके कारण इसका स्थान पहले नंबर पर है। वहीं Airtel की डाउनलोडिंग स्पीड 13.56 Mbps व अपलोडिंग स्पीड 4.1 रही जिसके कारण इसका स्थान दूसरे नंबर पर है। साथ ही इसी कड़ी में Jio की डाउनलोडिंग स्पीड 9.71 Mbps व अपलोडिंग स्पीड सिर्फ 3.41 Mbps दर्ज की गई जिससे वह इन दोनों नेटवर्कों से पीछे होने के साथ ही तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।

LIVE TV