Vodafone दे रहा है 547.5 जीबी डेटा, बस लेना होगा ये वाला प्लान !

जिओ और एयरटेल ने जिस तरह से पूरी नेटवर्क इंडस्ट्री को हथिया लिया है उसे देख कर तो यही लगता अब सारी कंपनियों को अपना धंधा बंद कर देना चाहिए |

इसी सिलसिले को देखते हुए वोडाफोन ने अपने यूज़र्स के लिए 1,699 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को और भी फायदेमंद बना दिया है | वोडाफोन के 1,699 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड किया गया है |

यह प्लान अब 365 दिनों तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा देगा | इसके अलावा यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी |

इससे पहले वोडाफोन के 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दिया जाता था | वोडाफोन ने कुछ समय पहले 205 रुपये और 225 रुपये वाले दो प्रीपेड रीचार्ज प्लानों को भी लॉन्च किया था |

इतना ही नहीं, हाल ही में 129 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को भो संशोधित किया गया था और अब यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डेटा प्रदान करता है |

 

35 हजार पदों पर जल्द होगी RRB NTPC की परीक्षा, देखें कब होना है एग्जाम !

 

वोडाफोन वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, 1,699 रुपये वाला प्लान अपग्रेड होने के बाद अब 500 एमबी अतिरिक्त 4जी / 3जी डेटा प्रदान करेगा, क्योंकि पहले इस प्लान के साथ यूज़र को केवल 1 जीबी डेटा दिया जाता था |

यानी कि अब प्लान में बदलाव के बाद यूज़र को कुल 547.5 जीबी डेटा मिलेगा जबकि पहले केवल 365 जीबी डेटा ही दिया जाता था |

वोडाफोन ने अपनी साइट पर बताया कि 365 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है | इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है | इसके अलावा यूज़र को Vodafone Play ऐप का फ्री एक्सेस मिलेगा |

टेलीकॉम टॉक ने वोडाफोन के 1,699 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव को स्पॉट किया था | हालांकि, गैजेट्स 360 ने वोडाफोन साइट पर संशोधित हुए प्लान को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई किया है |

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में यह प्लान केवल दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कोलकाता, महाराष्ट्र, गोवा, मुंबई और यूपी के पूर्वी क्षेत्रों के लिए है।

वोडाफोन ने Airtel से मुकाबले के लिए अपने 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को संशोधित किया है | बता दें कि इस महीने के शुरुआत में एयरटेल ने भी अपने 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपग्रेड किया था और अब यह प्लान 365 दिनों तक प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा प्रदान करता है |

Jio का 1,699 रुपये वाला प्लान 365 दिनों तक प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा प्रदान करता है | इस महीने के शुरुआत में वोडाफोन ने अपने 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था, अब यह प्लान 28 दिनों तक 2 जीबी डेटा प्रदान करता है। कुछ दिनों पहले 205 रुपये और 225 रुपये वाले दो प्रीपेड रीचार्ज प्लान को लॉन्च किया था |

 

LIVE TV