दुबई में स्थापित हुआ विराट कोहली का मोम का पुतला, तेंदुलकर, मेसी के साथ हुए शामिल
यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में भारत-पकिस्तान मुक़ाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (VIrat Kohli) को दुबई (Dubai) के मैडम तुसाद (Madame Tussauds) म्यूजियम से बेहतरीन तोहफा मिला है। दुबई के म्यूजियम ने विराट कोहली का मोम का पुतला स्थापित किया है। मोम से बने विराट कोहली के इस पुतले ने हाथ में बल्ले के साथ टीम इंडिया की जर्सी पहना हुआ हुआ है।
विराट के इस पुतले को देखकर विराट के फैंस का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। विराटियन्स सोशल मीडिया पर इस तस्वीर वायरल कर रहे हैं। गौरतलब है कि विराट अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिनका स्टैच्यू दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम लगाया गया है। विराट के अलावा सचिन तेंदुलकर का पुतला भी इस म्यूजियम में लगा हुआ है। वहीं, फुटबॉलर मेसी के भी पुतले को लगाया गया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट का पुतला लगा हो, इससे पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के म्यूजियम में भी कोहली का मोम का पुतला लगाया गया था।
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप के मद्देनज़र विश्व की सारी क्रिकेट टीमें इस समय यूएई में हैं। टीम इंडिया इस विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। 24 अक्टूबर को भारत का पहला मुक़ाबला पकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है, जो एक बड़ा मुक़ाबला माना जा रहा है। उससे पहले भारत वार्म मैच खेलकर टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटा हुआ है।