विराट के हाथों से फिसलेगी वनडे की भी कप्तानी, BCCI सूत्र ने बताई वजह

आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले कप्तान विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी को अलविदा कहकर सबको हैरान कर दिया। हालाँकि जब कुछ दिन पहले इसको लेकर अफवाह फैली थी, तो बीसीसीआई के अधिकारी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन विराट की घोषणा ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। विराट का कहना है कि कप्तानी का बोझ उनकी बल्लेबाज़ी पर असर डाल रही है। क्रिकेट जगत में भी इस फैसले का समर्थन किया जा रहा है क्योंकि सभी विराट के इस तर्क से सहमत दिखाई दे रहे हैं। लेकिन क्या ये तर्क सिर्फ टी-20 तक ही सीमित रहेगा?

टेस्ट में विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टेस्ट में विराट की कप्तानी की काफी तारीफ भी हुई है। लेकिन वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन खासतौर से आईसीसी टूर्नामेन्ट में निराशाजनक रहा है। ऐसे में वनडे में भी विराट कप्तानी छोड़ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 2023 में होने वाले विश्व कप में विराट सिर्फ बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। बात दें कि अगले विश्व कप से पहले भारतीय टीम को लगभग 20 द्विपक्षीय टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में अगर विराट खुद को बल्लेबाज़ के तौर पर तैयार करना चाहते हैं, तो उन्हें वनडे की कप्तानी भी किसी दूसरे खिलाड़ी को सौंपनी पड़ेगी। इसपर बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि, “विराट जानते हैं कि अगर टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो उन्हें लिमिटेड ओवरों की कप्तानी भी छोड़नी पद सकती है। टी-20 में कप्तानी छोड़ने का उनका फैसला सराहनीय है।” आगे बात करते हुए सूत्र ने कहा कि, “अगर भारतीय टीम T-20 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही तो शायद कोहली वनडे से भी कप्तानी को अलविदा कह सकते हैं।”

LIVE TV