Virat Kohli का नया लुक आया सामने, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli New Haircut) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिनमें वे नए हेयरकट के साथ नज़र आ रहे हैं। फैंस को कोहली का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद अब विराट कोहली की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज में शानदार परफॉर्म करने पर रहेंगी। विराट कोहली भारत के एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो हर वक्त सुर्खियों में रहते ही हैं, फिर चाहे वो उनका गेम हो, ड्रेसिंग स्टाइल हो या फिर उनसे जुड़ी कोई भी चीज, ऐसे में सीरीज से पहले कोहली के नए लुक के चलते फिर से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चाएं हो रही हैं।
किंग कोहली अब हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू हो रही घरेलू सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टी -20 मैच मोहाली में खेला जाएगा, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है और मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी भी मोहाली पहुंची हैं।