अयांश के पिता का वीडियो हुआ वायरल, बोले- ‘मेरे बच्चे को बचा लो, चाहे मुझे जेल में डाल दो’

स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की बीमारी से जूझ रहे 10 महीने के अयांश को 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत है। ऐसे में अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह अपने बच्चे को बताने के लिए लोगों से मदद मांग रहे हैं। मदद के लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें वो अपने बच्चे को बचाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे हैं। साथ ही बोल रहे हैं कि 10 साल पहले जो मेरे भाई से गलती हुई उसकी सजा मुझे न दें। मेरे बारे में किसी तरह की कोई गलत अफवाह न फैलाएं।

अयांश के पिता ने कहा कि प्लीज हाथ जोड़कर प्रार्थना है, भगवान का रूप है बच्चा। आपके घर में भी बच्चे होंगे। बच्चे से किसी तरह का कोई दुर्भावना न रखिए उसे बचा लीजिए। “मैं आलोक कुमार सिंह मेरे बच्चे का नाम अयांश है जो एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसे बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है। मैं और मेरी पत्नी दिन रात अपने बच्चे को बचाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे हैं। कुछ लोग मेरे बारे अफवाह फैला रहे हैं मेरे भाई का रांची में एक इंस्टीट्यूट था जो 2012 में बंद हो गया था। जिसमें मैं भी पार्टनर था। मेरी शादी इंस्टीट्यूट बंद होने के बाद 2014 में हुई। मेरी एक बेटी है जो स्वस्थ है। एक बेटा जो 2017 में पैदा हुआ वो इस प्रकार की बीमारी की वजह से हमें छह महीने में ही छोड़कर चला गया। फिर मेरा दूसरा बेटा सितंबर 2020 में हुआ। इसका नाम अयांश है जिसे आप देख रहे हैं। SMA Type 1 से ग्रसित है जिसे हम बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

आलोक कुमार सिंह ने आगे कहा कि आठ साल पहले मैं अपने भाई से अलग हो गया। मेरे भाई ने 10 साल पहले कुछ गलत किया है या मुझसे कोई गलती हुई है, तो उसकी सजा 10 माह के अयांश को क्यों। अगर आप इस बच्चे को बचा नहीं सकते हैं तो दुष्प्रचार फैलाकर उसे मारने का प्रयास न करें। सरकार या आप लोगों की नजर में कहीं भी गलत हूं तो मेरी संपत्ति बेचकर तथा मुझे जेल में डालकर मेरे बच्चे को बचा लें।

LIVE TV