वायरल: ब्लू व्हेल के बाद आया एक और खतरनाक खेल

टाइड पॉड चैलेंजनई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीब सा ट्रैंड वायरल हो रहा है। इस ट्रैंड में लोग अजीब सी हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल एक ‘टाइड पॉड चैलेंज’ नाम का ट्रैंड चल रहा है जिसमें लोगों को डिटर्जेंट खाना पड़ता है।

टाइड पॉड चैलेंज में शामिल होने वाले अधिकतर टीनेजर्स ही हैं। इस चैलेंज में वे डिटर्जेंट खाकर इसका विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि यह चैलेंज काफी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि डिटर्जेंट में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स पाए जाते हैं। यह चैलेंज देखने में भले ही मजेदार लगे लेकिन इसके घातक परिणाम हो सकता है और इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें-आपके ‘मनोरंजन’ के लिए रूस ने लिया धाकड़ फैसला, होगी पैसों की बारिश

खबरों के मुताबिक टाइड पॉड चैलेंज के कारण अमेरिका में सिर्फ 2018 में अब तक डिटर्जेंट इन्जेशन के 40 केस हो चुके हैं। वहां के कंज्यूमर सेफ्टी प्रॉडक्ट्स कमिशन की माने तो पहले भी डिटर्जेंट खाने के कारण 10 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे।

बता दें कि टाइड पॉड कपड़े धोने के काम में आता है। इसमें जहरीली चीजें होती हैं, जिसे खाने से शरीर को नुकसान पहुंचता हैं। इसकी थोड़ी सी मात्रा से डायरिया, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इतना ही नहीं, अगर इसे ज्यादा मात्रा में खा लिया जाए तो खाने वाले की मौत भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील की समयसीमा बढ़ाई

इस टाइड पॉड को बनाने वाली कंपनी टाइड ने तो अपनी वेबसाइट पर एक पेज बनाया है और लोगों से इसे न खाने की अपील भी की है।

LIVE TV