डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील की समयसीमा बढ़ाई

डोनाल्ड ट्रंपवाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील की समयसीमा को और बढ़ा दिया है। हालांकि, ट्रंप ने इस समझौते से जुड़े यूरोपीय देशों को ईरान परमाणु समझौते की कमियों को दुरुस्त करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध

ट्रंप ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ईरान पर प्रतिबंधों में ढील को बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति से हर 120 दिनों में मंजूरी मिलना जरूरी है।

ट्रंप ने कहा, “आज मैं ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहा हूं लेकिन समझौते से जुड़े यूरोपीय देशों को इस समझौते की कमियों को दुरुस्त करना होगा। यह आखिरी मौका है।”

यह भी पढ़ें : धमकियों से परेशान वसीम ने बनवाई अपनी कब्र, कहा- ‘मैं मरने को तैयार हूं’

हालांकि, यूरोपीय संघ ने समझौते पर दोबारा विचार-विमर्श के कोई संकेत नहीं दिए हैं।

LIVE TV