विंध्याचल धाम में पुलिस की बर्बरता : वीडियो वायरल
मिर्जापुर। नवरात्र में मां विंध्यवासिनी धाम में देश के कोने-कोने से भक्त आते है। पिछले कई सालो से तो दर्शनार्थियों को पंडो के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस बार इन भक्तों पर पुलिस हावी है। हालत ये है कि पुलिस नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मंदिर परिसर पर मनमानी कर रही है। पुलिस की दबंगई और बर्बरता का एक वीडियो वायरल हुआ है।
पहले बहू फिर पोती को बनाया शिकार, बच्ची ने कहा- गंदे हैं दादा जी
इस वीडियो में पुलिस पंडा और दर्शनार्थियों को धक्का देकर घसीटते हुए बाहर ले जा रही हैं। पुलिस द्वारा मंदिर परिसर पर पाठ करने वाले भक्तों को धमकाने का भी वीडियो वायरल हुआ है। यही नहीं बिहार से आए पाठ करने वाले भक्तों ने तो पुलिस अधीक्षक पर उनकी धर्म पुस्तिका को फेंक देने का आरोप लगाया है।
रोक के बावजूद पुलिस वाले अपने परिजनों को निकास द्वार से दर्श करा रहे हैं। विंध्यवासिनी मंदिर में पंडा और पुलिस प्रशासन ने कई बार बैठक कर निकास द्वार से दर्शन न कराए जाने को लेकर सहमति बनाई है लेकिन पर इस व्यवस्था को पुलिस ही तार-तार कर रही है। पंडा किसी को निकास द्वार से दर्शन के लिए ले जाते है तो पुलिस रोक देती है, पर पुलिस के लोग अपने परिचितों की गिनती कर बकायदे निकास द्वार से दर्शन करा रहे है। जिससे अव्यवस्था फैल रही है।
रोहिंग्या मुसलमान कर रहें हैं हिंदूओं के साथ ज्यादती, मिटा रहे सिंदूर और फोड़ रहे चूड़ियां
पुरोहित व नगर विधायक भी भिड़ चुके है दरोगा से
मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में निकास द्वार से दर्शन कराने को लेकर हुए विवाद को शांत कराने पहुंचे भाजपा के नगर विधायक व पुरोहित रत्नाकर मिश्र खुद दरोगा से भिड़ गए। मां विंध्यवासिनी की नगरी में गुरुवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन पुलिस और पंडा समाज के लोगों के आमने सामने होने के निकास द्वार से दर्शन कराने को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर पुरोहित व नगर विधायक वहां पहुंचे। इस दौरान दरोगा से बात करते समय उंगली दिखाने पर विधायक भड़क गए। मामला उलझ् गया और दरोगा और विधायक भिड़ गये। काफी देर तक गहमा गहमी का मामला बना रहा।
कन्या पूजन के नाम पर ऐसी कुरीति!
एसपी पर धार्मिक किताबे फेंकवाने का आरोप
पंडा के साथ दर्शनार्थियो का आरोप है कि इस बार पुलिस ज्यादती कर रही है। मंदिर पर बिहार व अन्य प्रदेशों से नौ दिन तक रहकर मंदिर पर पाठ करने वाले भक्त आते हैं। आज तक उनको मंदिर परिसर से किसी ने नहीं हटाया , पर इस बार एसपी आशीष तिवारी ने उनको वहां से हटा दिया। बिहार से आए भक्तो ने तो पुलिस अधीक्षक पर धार्मिक किताबो को फेंकवाने का भी आरोप लगाया।
साभार :- oneindia.com