पहले बहू फिर पोती को बनाया शिकार, बच्ची ने कहा- गंदे हैं दादा जी

मध्यप्रदेशग्वालियर। मध्यप्रदेश से एक बेहद ही शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक व्यक्ति ने पहले तो अपनी बहू के साथ छेड़छाड़ की और उसके बाद वो अपनी 6 साल की मासूम पोती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। दादा कई महीनों से बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ कर रहा था। 6 साल की पोती के साथ दादा झंझनु राजस्थान स्थित घर में छेड़छाड़ करता था। बच्ची की मां ने अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया है।

आपको बता दें कि बच्ची की मां ने ये भी आरोप लगाया है कि उसका ससुर उसके साथ भी छेड़छाड़ कर चुका है लेकिन परिवार की इज्ज़त के चलते उसने कोई कदम नहीं उठाया. बच्ची की मां निजी संस्थान में प्रोफेसर है और पिता यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर। महिला ने गोला का मंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यूपी में दलित छात्रा का शव मिला फंदे पर लटका, दुष्कर्म की आशंका

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि 24 सितंबर को बच्ची लौटी और जब उससे दोबारा दादा के पास जाने को कहा तो वह रो पड़ी। बच्ची से पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि दादाजी गंदे हैं। वह गलत जगह छूते हैं और गंदी बातें करते हैं। जब रात को सोते समय दादी कहीं चली जाती हैं तो दादाजी पास आकर सो जाते हैं। बेटी की यह बात सुन मां दंग रह गई। मां ने पति को यह बात बताई।

IAS अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बच्ची को जेएएच मेडिकल के लिए भेजा गया। आरोपी दादा राजस्थान में माइनिंग विभाग से रिटायर्ड है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कराण पहले तो पुलिस मामले को दबाती रही, लेकिन लगातार महिला के दबाव के चलते पुलिस मे मामला दर्ज किया।

LIVE TV